Delhi News Latest : दिल्ली पुलिस ने गुरुवार सुबह करीब 6 बजे जामिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को हिरासत में ले लिया. छात्र 2019 में तोड़फोड़ की घटना की बरसी मना रहे थे. यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर उन्हें डिटेंशन वैन में बैठाकर ले जाया गया. इसके बाद छात्र धरने पर बैठ गए हैं. घटना के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस करीब 20 स्टूडेंट को उठाकर थाने ले गई है. उन्होंने 112 पर कॉल किया, लेकिन उन्हें नहीं बताया जा रहा है कि उनके हिरासत में लिए गए साथी कहां है. उनके परिवार और दोस्त परेशान हैं.