Kalpana Chawla Chatravriti Yojana: हरियाणा में राजकीय महाविद्यालयों के विज्ञान, इंजीनियरिंग समेत कई पाठ्यक्रमों में छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना शुरू की जाएगी. सोमवार को बजट पेश करते हुए सीएम नायब सैनी ने इस योजना का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत विज्ञान और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन-पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को एक लाख रुपये तक की एनुअल स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए संकल्प नाम का नया प्राधिकरण बनाया जाएगा.