Delhi transgender Free Bus: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में रह रहे किन्नर समाज के लोगों को सम्मान की जिंदगी देने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. सरकार ने महिलाओं की तरह ही अब किन्नर समाज को भी दिल्ली की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा देने का ऐलान किया है. यह एलान करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर इसे लागू कर दिया जाएगा. जिस तरह महिलाओं को बसों में सफर करने के दौरान मुफ्त टिकट दिया जाता है, वैसे ही किन्नर समाज के लोगों को भी मुफ्त टिकट दिया जाएगा.