Haryana assembly over Birola Minor: हरियाणा सदन में कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता किरण चौधरी और कृषि मंत्री जेपी दलाल के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली है. बिड़ोला माइनर को लेकर कांग्रेस विधायक ने कृषि मंत्री से सवाल पूछे, जिसके जवाब में कृषि मंत्री ने स्पष्टीकरण दिया. लेकिन कांग्रेस विधायक कृषि मंत्री के जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आई, जिसके चलते दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने सदन में उठकर दोनों पक्षों को शांत करवाया.