कुरुक्षेत्र के गांव जखवाला में पंजाब से आ रही एक बस पलट गई. बताया जा रहा है कि बस में सभी के सभी बाराती सवार थे. बस में सवार लोगों को मामूली चोटें लगी थी. वहीं किसान आंदोलन के कारण ट्युकर बॉर्डर बंद था तो बस को गांव के लिंक रोड से आ रही थी. रोड की चौड़ाई कम होने के कारण बस असंतुलित हो गई और पलट गई.