Kurukshetra Fire News: कुरुक्षेत्र के ब्रह्मा सरोवर पर नगर परिषद के कचरे के डंपर में आग लग गई. अचानक से चलते हुए डंपर में आग लगने का ड्राइवर को पता तला तो चालक ने सड़क निकारे डंपर को रोक दिया और तुरंत दमकल विभाग को फोन किया. जिसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पूरे डंपर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था. डंपर चालक ने बताया कि यह डंपर सीएनजी है और इसी वजह से इसमें आग लगी है.