Viral Video: तेंदुए और उससे होने वाली दहशत के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. ऐसे में कुएं में गिरे तेंदुए के रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी, वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण चारपाई को रस्सी के सहारे कुएं में डालते हैं. जैसे ही तेंदुआ बाहर आता हैं, वहां अफरातफरी मच जाती है. बताया जा रहा है कि वीडियो गरियाबंद का है. एक मुर्गी का शिकार करने के चक्कर में तेंदुआ कुएं में गिर जाता है जिसे सीढ़ी डालकर भी निकालने की कोशिश की जाती है. आखिरकार कुएं से निकलकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग जाता है.