Yamraj Story: धार्मिक शास्त्रों में यमराज को मृत्यु का देवता माना जाता है. सृष्टि से भौतिक शरीर के नष्ट हो जाने के बाद व्यक्ति की आत्माओं को यमराज के समक्ष पेश होना पड़ता है, जहां व्यक्ति के कर्मों के आधार पर उनको स्वर्ग या नरक में भेजा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, जो स्वयं दूसरों के प्राण हरते हैं, उनकी भी मृत्यु हो गई थी. जिसकी एक पौराणिक कथा प्रचलित है. चलिए जानते हैं यमराज की मृत्यु से जुड़ी इस कथा के बारे में