Magh Purnima: माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा कहा जाता है. धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से इस दिन का विशेष महत्व होता है. माघ पूर्णिमा के दिन स्नान,दान और जप करना विशेष फलदायी माना जाता है. माघ माह में चलने वाला यह स्नान पौष मास की पूर्णिमा से आरंभ होकर माघ पूर्णिमा पर खत्म होता है. इस दिन किए गए कुछ उपाय लाभकारी माने जाते हैं.