Charakhi Dadri Video: द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट ने आगामी बिहार चुनाव के लिए बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी ही वहां सरकार बनाएगी, क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने धरातल पर काम किया है और हर वर्ग का समान विकास किया है. उन्होंने कहा कि जो किसान वर्ग भाजपा से दूर था, अब उससे जुड़ने लगा है. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए महावीर फोगाट ने कहा कि कांग्रेस वोट लेने के लिए झूठा प्रचार करती है इसलिए जनता ने उसे नकार दिया है. आने वाले समय में कांग्रेस भारत से खत्म हो जाएगी. उन्होंने आम आदमी पार्टी को झूठ की दूकान बताते हुए कहा कि झूठ की बदौलत आप पार्टी दिल्ली में फेल हुई है.