Manish Sisodia News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारी पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court ) में पेश करेंगे. सीबीआई ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सीबीआई अदालत से मनीष सिसोदिया की कस्टोडियल रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो पूर्व डिप्टी सीएम (Deputy CM Manish Sisodia)की मुश्किलें कम होने के बजाय और बढ़ जाएंगी. देखिए वीडियो.