Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi: देश में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ चल रहे विरोध के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने मुस्लिम आवाम से एक अपील की है. उन्होंने कहा है कि बिल में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे मुसलमानो को डरने की जरूरत है. वोट बैंक की राजनीति करने वाले वक्फ संशोधन बिल को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. बिल पास होने के बाद न तो मस्जिद तोड़ी जाएंगी और न मदरसे की जमीन पर कब्जा किया जाएगा। जैसे हालात है वैसे ही हालात बने रहेंगे। अगर वक्फ संशोधन बिल पास होता है तो यह एक सराहनीय पहल होगी.