Who is Dharam singh Chhokker: हरियाणा के समालखा से दो बार कांग्रेस से विधायक रह चुके धर्म सिंह छोक्कर को ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उन पर 1500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. धर्म सिंह छोक्कर की कंपनी साई आइना फार्म्स पर आरोप है कि गुरुग्राम में लोगों को घर दी के लिए कंपनी ने रुपये ले लिए और इसके बाद न उन्हें घर दिए गए और न कैश लौटाया गया. इसके अलावा बेटे सिकंदर पर भी 1500 लोगों को धोखा देने का आरोप है.