Nand Kishor Gurjar: गाजियाबाद में लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने तीखे बयानों और गर्म तेवर के लिए जाने जाते हैं. वह कई बाद प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. इस क्रम में अब उन्होंने गोहत्या के विरोध में अपनी ही सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. मेरठ के योगीपुरम में ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी अवीमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के कार्यक्रम में नंदकिशोर गुर्जर ने बीजेपी सरकार को उखाड़ने की चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर गोहत्या बंद नहीं हुई तो सरकार को उखाड़ कर नई सरकार खड़ी कर देंगे. श्रीमद् देवी भागवत कथा कार्यक्रम में उन्होंने गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग करते हुए कहा कि गोमाता को बचने के लिए 17 मार्च को स्वामी अवीमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के नेतृत्व में दिल्ली में शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाएगा.