Haryana News: पेरिस ओलंपिक 2024 का समय नजदीक आ गया है. इससे पहले पीएमम ने सभी खिलाड़ियों से ऑनलाइन बात की, जिसमें नीरज चोपड़ा भी शामिल थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से उनकी मां के हाथों का बना चूरमा खाने की मांग की तो नीरज ने पीएम को मां के हाथ से बना खास चूरमा खिलाने का वादा किया. इसको लेकर नीरज की मां ने कहा कि परमात्मा ने अगर चाहा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशी घी और शक्कर से बना विशेष चूरमा खिलाएंगे.