Nighat Abbas video: बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए निघत अब्बास ने कहा कि देश में पत्रकारों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने असम की एक घटना का ज़िक्र करते हुए बताया कि एक पत्रकार ने हिमंत बिस्वा सरमा सरकार से जुड़े एक बैंक अफसर से सवाल पूछा, तो उसे हिरासत में ले लिया गया. निघत का आरोप है कि अब तक 150 से अधिक पत्रकारों पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, कुछ पर तो कड़े कानून UAPA तक लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर जनता भी सरकार से सवाल करेगी, तो क्या उसे भी जेल भेज दिया जाएगा.