Nirmal Singh resign from AAP party: हरियाणा में जहां एक तरफ आप पार्टी की हरियाणा बदलाव यात्रा ने बूस्टर का काम किया था. वहीं अब अचानक आप के दो नेताओं ने इस्तीफा देकर पार्टी को बड़ा झटका दिया है. निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा कुछ समय पहले आप का दामन थामा था. अब पिता पुत्री ने हरियाणा आप सांसद और हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता को इस्तीफा सौंप दिया है. आप पार्टी से पहले निर्मल सिंह कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. बेटी को अंबाला से टिकट न दिए जाने को लेकर निर्मल सिंह ने नाराजगी जताते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.