trendingVideos02802791/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

Couple Romance video: बाइक पर रोमांस करता दिखा कपल, युवक से नागिन की तरह लिपटी नजर आई लड़की

Noida viral video: सोशल मीडिया के इस दौर में ओवरनाइट फेम के लिए यूथ जेनरेशन ने शर्म लिहाज तो खो ही दिया है. वायरल होने के लिए वे अपनी और औरों की जान भी जोखिम में डालने से नहीं हिचक रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल चलती बाइक पर रोमांस करता दिख रहा है. वीडियो नोएडा में एक्सप्रेससवे का बताया जा रहा है. किसी राहगीर ने उनका वीडियो बना लिया.बाइक पर लड़का लड़की को उलटी डायरेक्शन में पेट्रोल टैंक पर बैठाए दिख रहा है. लड़की ने उससे बुरी तरह लिपटी दिख रही है. वीडियो के सामने आने के बाद बाइक नंबर से पुलिस ने युवक को ट्रैस किया और उस पर 53,500 रुपये का चालान कर दिया.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More