Bulldozer Action: नोएडा में सुप्रीम कोर्ट से मिले आदेश के बाद नोएडा अथॉरिटी ने अवैध कब्जे हटाने का काम शुरू कर दिया है.आज सुबह से ही बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई, जिसमें भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. खसरा संख्या 331 व 332 पर बने 10-12 दुकानों, पक्के निर्माण और 50-70 झुग्गियों को ध्वस्त किया जा रहा है. ये अवैध कब्जे 200 मीटर सड़क निर्माण में बाधा डाल रहे थे. इस कार्रवाई के बाद सेक्टर-46, 47 और 99 सीधे जुड़ जाएंगे, जिससे ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, खासकर सेक्टर-47, 100 और 101 के ट्रैफिक सिग्नल पर जाम नहीं लगेगा, हाजीपुर सेक्टर-104 पर भी ट्रैफिक जाम कम होगा.