Noida News : नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो मैट्रिमोनियल साइट्स पर महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगी करता था. आरोपी नेहुल सुराणा राजस्थान का रहने वाला है और खुद को गृह मंत्रालय से VRS ले चुका अधिकारी बताता था. उसने नोएडा की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला से 64 लाख रुपये की ठगी की. आरोपी महिला को गोवा ले जाकर लिव-इन रिलेशनशिप में रहा और उसके नाम पर अलग-अलग बैंकों से करीब 40 लाख रुपये का लोन ले लिया. आरोपी महंगे फाइव स्टार होटलों में रहता था और एक दिन में 30 से 40 हजार रुपये पार्टियों में खर्च करता था. पुलिस जांच में उसके मोबाइल से 22 लड़कियों के साथ संबंध होने की जानकारी मिली है. आरोपी तलाकशुदा और संपन्न महिलाओं को निशाना बनाता था. पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन, सात एटीएम कार्ड, तीन पैन कार्ड और कई बैंक खातों की जानकारी बरामद की है.