Noida News: नोएडा में केंद्र सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ELI (एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव) स्कीम शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य EPFO में पंजीकृत कामगारों को रोजगार के बेहतर अवसर देना है. इसके तहत न केवल कर्मचारियों को, बल्कि नए रोजगार देने वाले नियोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा. इससे छोटे और मध्यम उद्योगों को और अधिक लोगों को नौकरी देने के लिए प्रेरणा मिलेगी. EPFO के क्षेत्रीय आयुक्त सुयश पांडेय ने बताया कि पिछले चार महीनों से इस योजना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे अपना बैंक खाता UAN नंबर और आधार से लिंक करें. इससे सरकार सीधे लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी या अन्य सहायता राशि भेज सकेगी. इस प्रक्रिया से पारदर्शिता बनी रहेगी और काम की गति भी तेज होगी. योजना से लाखों कामगारों को लाभ मिलने की उम्मीद है.