Noida News: नोएडा की रहने वाली अंतराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी वंतिका अग्रवाल ने बीते साल बुडापेस्ट (हंगरी) में हुए शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा कई प्रतियोगिताओं में उन्होंने पदक जीते हैं. इसी को लेकर नोएडा की लाडली को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों सम्मान लेकर वंतिका अग्रवाल और उनका परिवार बेहद खुश है.