Noida Fire Video : नोएडा के सेक्टर 36 में देर रात एक मकान में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग एसी में ब्लास्ट होने के बाद लगी. देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारण कमरे का काफी सामान जलकर राख हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.