Noida Fight Video: नोएडा के सेक्टर 31 चौराहे पर एक मामूली एक्सीडेंट के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सिक्योरिटी गार्ड एक युवक को घूंसों और थप्पड़ों से पीट रहा है. बताया जा रहा है कि यह झड़प कवि कुमार विश्वास के घर के बाहर हुई. बहस के बाद दोनों के बीच गहमागहमी इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.