Noida Stunt video: नोएडा के थाना सेक्टर 126 इलाके के सेक्टर 94 में स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें शर्टलैस दो युवक एक ऑटो पर स्टंट करते दिखे. इसमें से एक युवक ऑटो की छत तो वहीं दूसरा ऑटो की साइड में खड़ा होकर स्टंट करते हुआ दिखाई दिया.