Pakistan Air Strike Fails in Sirsa: पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार देर रात फतेह मिसाइल दागी गई. भारत में वह कुछ नुकसान कर पाती, इसके पहले ही भातीय सेना के डिफेंस सिस्टम ने उसे सिरसा में मार गिराया. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात करीब 12 बजे धमाके की आवाज सुनी गई. आसमान में तेज रोशनी देखी गई. सुबह गांव खाजाखेड़ा और रनिया क्षेत्र के फिरोजाबाद में भी खेतों में मिसाइल के अवशेष मिले. लोगों ने बताया कि रात को सिरसा में लाइट बंद थी और वे घरों की छत पर थे. सुंबह मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिसाइल के मलबे को खिलौने की तरह उठाकर सेना के हवाले कर दिया.