Haryana News: पलवल में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. ओल्ड जीटी रोड पर जेसीबी से खुदाई के दौरान पीएनजी की पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया. आग की चपेट में तीन दुकानें और वहां खड़ी एक जेसीबी आ गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. बताया जा रहा है की जेसीबी पाइपलाइन से टकरा गई थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.