Palwal News: हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सभा में मुख्यमंत्री ने मंच से पलवल शहर को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने शहर में नई सड़कें बनाने की बात कही, लेकिन पलवल में डायमंड कॉलोनी आते ही वेनिस जैसा नजारा दिखता है. यहां पिछले कई साल से सडकों पर जलभराव से लोग परेशान हैं. वजह निगम कर्मचारियों ने सीवरेज लाइन तो डाली इन्हें मुख्य सीवरेज लाइन से कनेक्ट करना भूल गए हैं. नतीजा ये है कि जलभराव से कॉलोनीवासी परेशान हैं. स्थानीय नागरिक ने बताया कि यह कॉलोनी आती तो पलवल विधायक के पृथला क्षेत्र में है लेकिन इसका पूरा सीवरेज, बिजली,पानी व्यवस्था पलवल जिला निगम पालिका के अंदर आता है. विभाग से लेकर विधायक तक दौड़ लगा चुके हैं लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया गया है. यहां ट्रांसफार्मर खड़ा हुआ है जो पानी में डूबा रहता है किसी भी वक्त कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.