Ravinder Singh Negi : पटपड़गंज सीट से नवनिर्वाचित विधायक रविंद्र सिंह नेगी चुनाव के बाद एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र में घूम-घूमकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को चेतावनी देने का काम शुरू कर दिया है. इसी क्रम में वह ऐसी जगह पहुंचे, जहां डीडीए की जमीन पर कब्जा किए गया था. इस दौरान मौके पर मौजूद अब्दुल रहीम नाम के शख्स से विधायक ने कहा कि भाई आपको अभी प्यार से समझा रहा हूं. दो-तीन दिनों में ये समेत लो. नहीं तो जेसीबी लेकर आऊंगा और सब तामझाम एक तरफ कर दूंगा.