Prayagraj Station closed: दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ के बाद और महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक के लिए बंद किया गया है. इसका मतलब 28 फरवरी तक संगम रेलवे स्टेशन से न तो ट्रेनें न रुकेगी और न ही चलेगी. महाकुंभ क्षेत्र के दारागंज इलाके प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन में है.