Haryana Crime News: हरियाणा में पंजाबी की 28 वर्षीय युवती के साथ शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. युवती की मदत करने का झासा देकर किया गैंगरेप. मानसा जाने के लिए अनजान युवकों से कार से लिफ्ट लेनी पड़ी महंगी. कार सवार 28 साल की युवती को मानसा ले जाने के बजाय हिसार के आदमपुर में किन्नुओं के आग में ले गए. जहां 4 लोगों ने पहले उसे शराब पिलाई. फिर उसके साथ गैंगरेप किया.