Haryana News: चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्रों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान हमलावरों ने 4 छात्रों को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसकी एक छात्र की मृत्यु हो गई. मृतक छात्र आदित्य ठाकुर हिमाचल प्रदेश का निवासी था. वह पी.यू. में द्वितीय वर्ष का शिक्षक प्रशिक्षण छात्र था. सेक्टर 11 थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.