राहुल गांधी ने दिल्ली मेट्रो में आज सफर की और लोगों से बातचीत की. इस यात्रा की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए राहुल ने X पर लिखा, "मेट्रो यात्रा, दिल्ली के दिलवालों के साथ. साथी यात्रियों से मिल कर उनका हाल चाल पूछा. मुझे खुशी होती है यह देखकर कि दिल्ली में मेट्रो बनाने की हमारी पहल जनमानस के यातायात के लिए इतनी सुविधाजनक साबित हुई है."