Delhi CM : आम आदमी पार्टी समेत विपक्षी पार्टियों ने पहली कैबिनेट मीटिंग में महिला सम्मान योजना पास नहीं करने पर दिल्ली की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं. इस पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, 15 साल कांग्रेस का राज रहा 13 साल AAP ने राज किया, अपना कार्यकाल देखें। हमसे 1 दिन में प्रश्न करने वाले ये कौन लोग हैं? इन्होने दिल्ली का सर्वनाश कर दिया, जनता के अधिकारों को हनन किया. ऐसे लोग एक दिन में हम पर उंगली उठाएंगे?