Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि 2025-26 के विकसित दिल्ली बजट के निमित हमने दिल्ली के हर गांव और देहात क्षेत्र से अपने किसान भाइयों को बुलाया था और उन्होंने हमारे सामने कई तरह की समस्याएं रखीं. आज हमारे देहात को दिल्ली सरकार से बहुत उम्मीदें हैं. मैं उन्हें विश्वास दिलाती हूं कि उन्होंने जो भी समस्याएं हमारे सामने रखी हैं उनका समाधान किया जाएगा. आज डबल इंजन की सरकार है. केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर किसानों की हर समस्या का समाधान करेगी.