AAP Protest Rohtak: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज रोहतक स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी हरियाणा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा कि आचार संहिता के बावजूद सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.