trendingVideos02644704/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

दिल्ली में 150 करोड़ से बने RSS के आलिशान मुख्यालय की एक झलक

RSS Headquarter Keshavpuram: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नया मुख्यालय 'केशव कुंज' में बनकर तैयार हो गया है. 150 करोड़ रुपये की लागत से 3.75 एकड़ में तीन 12-मंजिला इमारतें बनाई गई हैं, जिनमें लगभग 300 कमरे और कार्यालय होंगे. इन इमारतों का नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना रखा गया है. साधना टावर के अंदर संघ के प्रकाशन सुरुचि प्रकाशन एवं भारत प्रकाशन एवं "पाञ्चजन्य" व "ऑर्गनाइजर" के कार्यालय हैं. प्रेरणा में संघ के सरसंघचालक और सरकार्यवाह सहित कई अखिल भारतीय अधिकारियों का आवास होगा. वहीं तीसरे टावर अर्चना में कर्मचारियों के आवास की व्यवस्था की गई है. 75,000 से अधिक स्वयंसेवकों के योगदान से बने इस आलीशान बिल्डिंग का वीडियो देखें.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More