Sea Video: इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक समुद्र की तरह दिखाई दे रहे जलाशय में नौका चला रहा है. तभी अचानक नौका चल रहे युवक को पानी में हलचल दिखाई देती है, कुछ ही पल में पूरे पानी में जहां देखो वहीं इस तरह की हलचल देख नौका चालक के होश उड़ गए. पूरी घटना नौका चालक के सिर पर लगे कैमरे में कैद हो गई.