Shalimar Bagh Vidhan Sabha Seat : बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं पर निशाना साधा है. विपक्ष द्वारा सीएम की ताजपोशी में देरी पर सवाल उठाने पर रेखा गुप्ता ने बुधवार को चुटकी ली. उन्होंने कहा कि वो (AAP) अपना घर संभालें. बेचारे उनके बड़े-बड़े नेता लुढ़क गए हैं. बीजेपी अपने हर काम की जानकारी उन्हें दे, ये जरूरी नहीं हैं. बीजेपी में सारे निर्णय संगठन स्तर पर होते हैं न कि कोई एक व्यक्ति ही करता है.