Sirsa News: हरियाणा के सिरसा से सांडों की लड़ाई की वीडियो सामने आया है, जिसमें दो आवारा सांड आपस में भिड़ गए और बरनाला रोड पर गर्ग किराना स्टोर में जा घुसे. इस हादसे में स्टोर के मालिक वेद भूषण गर्ग घायल हो गए. दोनों सांडों ने किराना स्टोर का शीशा तोड़कर स्टोर में जा घुसे. सांडों की यह लड़ाई सीसीटीवी में कैद हो गए.