Sirsa News Latest: गांव कागदाना में डा. हिमांशु शादी के बाद जब नई नवेली दुल्हन दीक्षा को हेलीकॉप्टर में लेकर खेल स्टेडियम में उतरे तो ग्रामीणों का हुजूम उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ा. 25 फरवरी को कागदाना निवासी डा. जगदीश के बेटे हिमांशु की शादी सीकर (राजस्थान) के गांव नवलगढ़ निवासी डा. श्रवण गोदारा की बेटी से हुआ. सास सरोज की इच्छा थी कि बेटा उनकी बहू को हेलीकॉप्टर पर विदा करके लाए तो इसका पूरा ख्याल रखा गया. यह शादी चर्चा का विषय इसलिए भी बनी रही कि शादी भी बिना दहेज के हुई.