Gopal Kanda Dance: सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के भतीजे धवल की शादी 30 जनवरी को दिल्ली के पुष्पांजलि फार्म में संपन्न हो गई. दिल्ली के ताज होटल में पिछले एक सप्ताह से शादी के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान लेडीज संगीत कार्यक्रम में गोपाल कांडा के नाचने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह बॉलीवुड के प्रसिद्ध गाने 'खइके पान बनारस वाला समेत कई गानों पर थिरकते नजर आए. हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री रह चुके गोपाल कांडा के छोटे भाई गोबिंद कांडा के बेटे धवल की शादी कानपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी के बेटी नंदिता से हुई है. चांदी के फ्रेम में जड़ा इनविटेशन मेहमानों को भेजा गया.