Haryana Crime Video: सोनीपत के गन्नौर में ट्रैक्टर की बैटरी चोरी का वीडियो सामने आया है. वार्ड नंबर 5 में एक निर्माण स्थल पर खड़े एक ट्रैक्टर से सिर्फ तीन मिनट में बैटरी निकालकर ले गए. गांव देहरा निवासी देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि नगरपालिका गली निर्माण करा रही है; जिसमें उनका ट्रेक्टर लगा है. 22 जनवरी की शाम को उन्होंने अपना ट्रैक्टर केसरी रोड पर खड़ा किया था. सुबह तक बैटरी चोरी हो चुकी थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है.