Sonipat Crime: सोनीपत में मिलक पॉइंट के पास घर के बाहर खड़ी हाईकोर्ट के वकील सुमित की कार चोरी हो गई. वारदात को कार सवार बदमाशों ने रात करीब ढाई बजे अंजाम दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि जब चोर ने कार को टच किया तो उसका सेंसर आवाज करने लगा, लेकिन कुछ सेकंड बाद ही उन्होंने सेंसर को खराब कर दिया और कार को स्टार्ट कर ले गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान कर रही है.