Hair Theft in Faridabad: सेक्टर-17 थाना क्षेत्र स्थित एक घर पर चोरों की नजर थी. फिर जब मौका मिला तो 14-15जनवरी की रात घुस गए एक व्यापारी के घर. उस समय व्यापारी सो रहा था. सुबह जब जागा तो उसके यहां से 7.5 लाख के बाल और बालों में छुपाकर रखे गए 2 लाख से ज्यादा कैश बोरी में भरकर ले गए.