Delhi News: बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश ने उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है. अशोक विहार, बुराड़ी, नांगल ठाकरान और मॉडल टाउन जैसे इलाकों में महज 15 मिनट की तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया. इससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर मध्यमवर्गीय कॉलोनियों में रह रहे लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. हर साल मानसून से पहले तैयारियों के दावे किए जाते हैं, लेकिन हालात नहीं बदलते है. थोड़ी सी बारिश भी लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है.