Rohit Sardhana Interview: हाल ही में एक के बाद एक हरियाणावी कलाकारों के गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने यूट्यूब से हटा दिए गए. इन कलाकारों में एक नाम है रोहित सरधाना का. उनका कहना है कि अगर सरकार को गन वाले वीडियो से प्रॉब्लम है तो उनके पास इसका सॉल्यूशन है. रोहित सरधाना ने पाकिस्तान से हरियाणावी कलाकारों को फंडिंग मिलने के आरोप पर क्या कहा, उनके गानों में यूपी का जिक्र ज्यादा क्यों होता है. ऐसे ही कई सवालों के उनसे जवाब जानने के लिए रविवार सुबह 10 बजे ज़ी दिल्ली एनसीआर हरियाणा पर देखें रोहित सरधाना का फुल इंटरव्यू.