Sonipat News: सोनीपत स्थित राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के SRM विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में फैकल्टी ऑफ टूरिज्म होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के छात्रों ने ट्रायम्फ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफलतापूर्वक स्थापित किया. नोवा वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी, उद्योग विशेषज्ञ और गणमान्य व्यक्ति भी इस आयोजन में उपस्थित थे. यह प्रयास एसआरएम आईएचएम के स्टाफ और छात्रों द्वारा मिलकर किया गया. जिसमें 601 हिस्सों में प्लांट-बेस्ड मॉक मीट बिरयानी तैयार की गई. आइए जानते हैं इस विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर का क्या कहना है.