Haryana Police : यमुनानगर के जगाधरी सिविल अस्पताल में पुलिस की महिला से बदसलूकी का एक वीडियो सामने आया है. यह घटना अस्पताल की मोर्चरी के बाहर हुई. जहां महिला अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए गई थी. पीड़ित महिला ने बताया कि वह अस्पताल के बाहर बैठी थी. तभी एक पुलिसकर्मी ने उससे बदतमीजी की. जब महिला ने इसका विरोध किया और महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर शिकायत करने की कोशिश की तो पुलिसकर्मी ने उसे पीटना शुरू कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया.