trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02672075
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Vinesh Phogat Pregnancy News: विनेश फोगाट के घर गूंजेगी किलकारी, शादी के 7 साल बाद बनेंगी मां

Vinesh Phogat is Pregnant: विनेश फोगाट तीन महीने की गर्भवती हैं, और उनके परिवार में यह खबर खुशी लेकर आई है. विनेश ने कुछ समय पहले कुश्ती से संन्यास लिया था और कहा था कि अब वह अपने परिवार को प्राथमिकता देना चाहती हैं.  

Advertisement
Vinesh Phogat Pregnancy News: विनेश फोगाट के घर गूंजेगी किलकारी, शादी के 7 साल बाद बनेंगी मां
Vinesh Phogat Pregnancy News: विनेश फोगाट के घर गूंजेगी किलकारी, शादी के 7 साल बाद बनेंगी मां
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Mar 07, 2025, 09:22 AM IST
Share

जींद : भारत की मशहूर महिला पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपने प्रशंसकों के साथ एक खुशखबरी साझा की है. शादी के सात साल बाद वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. यह खबर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति सोमवीर राठी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए दी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आवर लव स्टोरी कंटिन्यूज विद ए न्यू चैप्टर यानी हमारी प्रेम कहानी एक नए अध्याय के साथ जारी है.

तीन महीने की गर्भवती हैं विनेश फोगाट
विनेश फोगाट फिलहाल तीन महीने की गर्भवती हैं और उनके परिवार में इस खबर से खुशी का माहौल है. उनके ससुर राजपाल राठी ने भी इस बात की पुष्टि की और बताया कि पूरे परिवार में इस खुशखबरी को लेकर जश्न का माहौल है. विनेश ने कुछ समय पहले कुश्ती से संन्यास लेते हुए कहा था कि अब वह अपने परिवार को प्राथमिकता देना चाहती हैं और अब उनका यह सपना पूरा होने जा रहा है.

खेल से राजनीति तक का सफर
विनेश फोगाट भारतीय महिला कुश्ती की दुनिया का बड़ा नाम रही हैं. हरियाणा के खेल-प्रेमी माहौल में पली-बढ़ी विनेश ने देश को कई बड़े टूर्नामेंट में मेडल दिलाए. उन्होंने 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था. इसके अलावा, वे कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. खेल में अपने शानदार करियर के बाद विनेश ने राजनीति में कदम रखा और हाल ही में हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक बनीं. उनका यह सफर कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन गया है.

विनेश और सोमवीर की प्रेम कहानी
विनेश फोगाट की शादी 14 दिसंबर 2018 को हुई थी. उनके पति सोमवीर राठी भी एक पहलवान हैं और रेलवे में कार्यरत हैं. दोनों की प्रेम कहानी कुश्ती के अखाड़े से शुरू हुई और शादी तक पहुंची. खेल के मैदान में साथी रहने के बाद, दोनों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाया और अब उनकी जिंदगी में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है.

परिवार और खेल के बीच संतुलन
विनेश फोगाट ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हर मुश्किल का सामना डटकर किया. अब जब वह मातृत्व की नई यात्रा शुरू करने जा रही हैं, तो उनके प्रशंसक भी इस खबर से बेहद खुश हैं. उनकी इस नई पारी के लिए पूरा देश उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है.

खेल से संन्यास और नए सफर की शुरुआत
हाल ही में कुश्ती से संन्यास लेते हुए, विनेश ने कहा था कि वह अब अपने परिवार पर ध्यान देना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन वह अपनी नई जिंदगी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. अब देखना होगा कि राजनीति और परिवार के बीच वह कैसे संतुलन बनाती हैं. उनके इस नए सफर के लिए उनके चाहने वाले और उनके प्रशंसक ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़िए- अपना घर बनाएं या तैयार फ्लैट खरीदें? जानें NCR में क्या है फायदेमंद

Read More
{}{}